ग्रामीण भारत टीवी सिर्फ़ ग्रामीणों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है यह चैनल ग्रामीणों की आवाज बनकर देश विदेश में आवाज बुलंद करेगा ग्रामीण भारत एक टीम की तरह काम करेगा जो गाँवो, खेत - खलियानों ग्रामीणजनो, किसानों और उन हर एक पगडंडियों तक जायेगा जो आज भारत की जीवन रेखा है। ग्रामीण भारत उन हर दिक्कतों को सामने लाएगा जो ग्रामीणजनों के जीवन को प्रभावित करती है ग्रामीण भारत देश का पहला ऐसा न्यूज चैनल होगा जो गांव, गरीब और किसान की हर वो आवाज उठायेगा जो सरकार तक नहीं पहुंच पाती और किसानों को उनका अधिकार दिलाने के लिए ग्रामीण भारत हर कदम उठाने को तैयार है । ग्रामीण भारत चैनल गाँवो, खेत - खलियानों ग्रामीणजनों, किसानों और उनके जीवनपर आधारित रोजमर्रा की ज़रुरत, दिक्कतों, और उनको मिलने वाले विभिन्न लाभों को ध्यान में रखकर कार्यक्रम का निर्माण करेगा जिससे कि इन लोगों का सर्वागीण विकास हो सके। चैनल पर ग्रामीण परिवेश को ध्यान में रखते हुए टॉक शो, न्यूज़, मनोरंजक कार्यक्रम, लाइव शो, ज्ञानवर्धक कार्यक्रम, उपयोगी सूचना सम्बन्धी कार्यक्रम व आमजन से सम्बंधित कार्यक्रम प्रसारित किये जाएंगे साथ ही चैनल पर किसान व ग्रामीण अपनी बात सीधे तौर पर रख सकें इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाएगा| यह चैनल ग्रामीणों का सन्देश वाहक बनकर उनकी आवाज को बुलंद करेगा।